Home पूर्वांचल Azamgarh News : दो दिवसीय एथेलेटिक्स एवं चयन प्रतियोगिता आयोजित हुई

Azamgarh News : दो दिवसीय एथेलेटिक्स एवं चयन प्रतियोगिता आयोजित हुई

0

जिला एथेलेटिक्स संघ ने स्टेडियम में किया आयोजन

वेदांता परिवार खिलाड़ियों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है – विशाल जायसवाल

आजमगढ़: जिला एथलेटिक संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय एथलेटिक एवं चयन प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 24 मई को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित किया गया ।
इस प्रतियोगिता में कुल 213 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें बालक वर्ग में 140 व 73 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
आज के मुख्य अतिथि के रूप में आइडियल बुलडोजर के डायरेक्टर नितिन कुमार व वेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर विशाल जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
मुख्य अतिथि नितिन कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुएकहा कि यह प्रतियोगिता ना सिर्फ एक प्रतियोगिता है बल्कि एक बड़ा प्लेटफार्म है उन बच्चों के लिए जो खेल मे अपना कैरियर चाहते हैँ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । वहीं विशाल जायसवाल ने कहा कि वेदांता ग्रुप खिलाड़ियों के साथ हमेशा खड़ा रहता है व आगे भी रहेगा ।
वहीं उन्होंने कहा कि वेदांता परिवार खिलाड़ियों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है जिस भी खिलाड़ी को कोई भी आवश्यकता हो तो वेदांत परिवार का दरवाजा उनके लिए हमेशा खुला मिलेगा ।
आज की प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग 60 मी दौड़ में अल्काब साजिद प्रथम बालिका वर्ग में रिया यादव प्रथम 800 मीटर बालक वर्ग में अरविंद कनौजिया प्रथम बालिका वर्ग में किरण वर्मा प्रथम 100 मीटर दौड़ में सुमित सोनकर प्रथम बालिका वर्ग में प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से विनोद सिंह सोनू, मोज़म्मिल खान अनिल तिवारी ,मिथिलेश यादव, मोहम्मद इरफान , अल्ताफ जावेद मृत्युंजय निषाद, उज्जवल, स्टेडियम स्टाफ भैयालाल, मोहम्मद सैफ का योगदान रहा

Previous articleAzamgarh News : निर्धारित समय में ही जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण करायें- भूपेंद्र एस चौधरी