Home पूर्वांचल Azamgarh News : डीएम ने चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य और नेत्र...

Azamgarh News : डीएम ने चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया

0

सभी चालकों/परिचालकों को परीक्षण के बाद निशुल्क चश्मा एवं दवाएं प्रदान की जाएंगी – डीएम

आजमगढ़ 19 मई– मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-।। द्वारा आज रोडवेज परिसर आजमगढ़ में राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण हेतु आयोजित शिविर का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य चालकों/परिचालकों/यात्रियों के साथ जन सामान्य के जान/माल/धन संपत्ति की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी सरकारी बस चालकों/परिचालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षण के उपरांत सभी को निशुल्क चश्मा एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुबंधित बसों के साथ ही प्राइवेट छोटी/बड़ी गाड़ियों के चालकों/परिचालकों का भी नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।
इस अवसर पर आरटीओ मनोज कुमार बाजपेयी, एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव, एआरटीओ प्रशासन विष्णुदत्त मिश्रा, एसीएमओ डॉ0 ए अजीज, डॉ0 अरविन्द चौधरी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleAzamgarh News : सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टेनो और महिला आरक्षी को एसपी ने सम्मानित किया
Next articleAzamgarh News : डाक्टर ने आपरेशन कर बच्चे के सीने से निकाला पेंसिल का टुकड़ा