विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप जांच में सही मिलने पर हुई कारवाई
आजमगढ़: आजमगढ़ के विकास खंड महाराजगंज के जुड़े रामपुर गांव में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद आलम को निलंबित कर दिया गया है। गांव के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान की निधि से कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। शिकायत में दो चक मार्ग निर्माण, कैटल शेड, तालाब खोदाई समेत अन्य कार्यों में अनियमितता की बात सामने आई थी। मामले को डीपीआरओ ने संज्ञान में लिया और जांच शुुरू करा दी। जांच में आरोप सिद्ध हो गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद आलम को निलंबित कर दिया। साथ ही, उन्हें विकास खंड महाराजगंज से संबद्ध किया गया है। डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव ने बताया कि विकास खंड महाराजगंज के जूड़ा रामपुर गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिली थी। जांच हुई तो दोष सिद्ध पाया गया। इसे लेकर तत्काल प्रभाव से जूड़ा रामपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद आलम को निलंबित करते हुए महाराजगंज ब्लाक से संबद्ध कर दिया गया।