Home पूर्वांचल Azamgarh news: सुम्हाडीह गांव में गेहूं के खेत में भीषण आग, 70...

Azamgarh news: सुम्हाडीह गांव में गेहूं के खेत में भीषण आग, 70 बीघा फसल राख, फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप

0

आजमगढ़ (पवई)। पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के सिवान खदरा इलाके में शनिवार दोपहर को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और करीब तीन किलोमीटर तक फैल गई, जिससे 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। खेतों में आग लगने की सूचना तब मिली जब वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने धुएं और लपटों को देखा। ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

एसबीएस कॉन्वेंट स्कूल तक आग पहुंचने लगी थी, लेकिन स्कूल प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सबमर्सिबल पंप व ट्रैक्टर से जोताई करके आग को स्कूल तक पहुंचने से रोक दिया। पलभर की देरी होने पर स्कूल को भी नुकसान हो सकता था।

ग्रामीणों की तत्परता से आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन बूढ़नपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के लगभग 20 मिनट बाद ही घटनास्थल पर पहुंची, जिससे लोगों में गहरा रोष है।

घटना की जानकारी मिलते ही पवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। आग लगने की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है। लेखपाल टीम ने मौके पर पहुंचकर जली हुई फसलों का सर्वे व क्षति का आकलन शुरू कर दिया है।

किसानों की मेहनत राख में बदलने से वे गहरे सदमे में हैं। शासन-प्रशासन से उचित मुआवज़े की मांग की जा रही है।

Previous articleAzamgarh News : अवैध तमंचा रखने के आरोपी को 10 माह की सजा, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत जनपद पुलिस को बड़ी सफलता
Next articleAzamgarh News प्रधानी चुनाव में रुकावट बनने पर युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया