Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो की...

Azamgarh News आजमगढ़: अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो की मौत, दो गंभीर

0

सड़क पर आई नीलगाय को बचाने में हुआ दर्दनाक हादसा

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में हनगर मार्ग पर मंगरवा रायपुर के चेवारिया के पास में रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मुनीब यादव 22 पुत्र हरिलाल यादव ,गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर व की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और वही संतोष 28 वर्ष पुत्र रामराज व बबलू 20 वर्ष पुत्र राम अवतार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बिंद्रा बाजार मेंहनगर मार्ग पर मेहनगर मार्ग पर मंगरावां मोड़ के पास रविवार की दोपहर में चेवारिया के पास मेहनगर जाफरपुर से बिंद्रा बाजार आते समय एक स्कॉर्पियो नील गाय को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में सवार गोविंद यादव 22 वर्ष पुत्र शंकर निवासी नगरइयाँ जहानपुर व मुनीम यादव 22वर्ष पुत्र हरी लाल निवासी कुट्टू परशुरामपुर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वही संतोष 28 वर्ष पुत्र शिवली निवासी नगरइयाँ जहानपुर व बबलू 20 वर्ष पुत्र रामअवतार निवासी रसूलपुर माफ़ी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानिय ग्रामीण व पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लेकर गए जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही दो मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक मुनीब का विवाह लगभग 11 माह पूर्व हुआ था।

Previous articleAzamgarh news आजमगढ़ : ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में 08 वर्षीय छात्रा की मौत, दो गंभीर
Next articleAzamgarh news राज्यसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे, हरदीप सिंह पुरी, रंजन गोगोई अगले साल रिटायर होंगे