Home पूर्वांचल Azamgarh News : मां भारती के वीर सपूतों शौर्य,साहस व रक्षा के...

Azamgarh News : मां भारती के वीर सपूतों शौर्य,साहस व रक्षा के लिए सौभाग्य यज्ञ आयोजित किया

0

अभिभावक महासंघ के सचिव एवं भाजपा नेता गोविंद दूबे के नेतृत्व में हुआ आयोजन

आजमगढ़ : शनिवार को शहर के रैदोपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर में मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य, साहस, पराक्रम और सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के सचिव एवं भाजपा नेता गोविंद दूबे के नेतृत्व में एक सौभाग्य यज्ञ आयोजन किया गया।
संपूर्ण विधि विधान से उपस्थित होकर सभी लोगों ने संकल्प लेते हुए मां भारती के सपूतों की रक्षा के साथ साथ उनके सौभाग्य के लिए संकल्प की आहुति दी गई।
साथ ही साथ आतंकी देश पाकिस्तान/आतंकीस्तान के मिट्टी में मिल जाने का माता रानी से आशीर्वाद की कामना की गई।
सौभाग्य यज्ञ में मुख्य रूप से अरुण चौरसिया कुलदीप मौर्य, अंबरीश पांडे, विपुल सिंह, आलोक पाठक,बादल उपाध्याय,हेमंत दूबे,अजय राय,वेद पाण्डेय,अरुण पाठक,धर्मवीर यादव, वरुण यादव,युधिष्ठिर दूबे,धीरज चौरसिया,हिमांशु राय,राजू सोनकर,पंकज पांडे, जेपी दूबे और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleAzamgarh News आजमगढ़: खानजहांपुर में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
Next articleAzamgarh News : 23वीं पुण्यतिथि पर कैफ़ी आज़मी को दी गई भावुक श्रद्धांजलि