Home पूर्वांचल Azamgarh News: जिला योगासन चैंपियनशिप आयोजन के लिए हुई बैठक

Azamgarh News: जिला योगासन चैंपियनशिप आयोजन के लिए हुई बैठक

0

पहले तहसील स्तर पर आयोजित होगा कंपटीशन,जाने कब और कहां…

आजमगढ़: आज दिनांक 08/04/2025 को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज ,एटलस टैंक में समय 11:00 से आगामी कार्यक्रम दिनांक 26,27 अप्रैल 2025 को जिला योगासन चैंपियनशिप के संदर्भ में एक बैठक हुआ जिसमें। जिला कोऑर्डिनेटर रमाकांत वर्मा प्रबंधक: प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के मार्गदर्शन में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आजमगढ़ के पदाधिकारी गण तथा अन्य सम्मानित लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया साथ ही तहसील स्तर पर योगासन चैंपियनशिप दिनांक 16 अप्रैल 2025 को तहसील- मेहनगर,स्थान: शाहिद शिव शंकर इंटर कॉलेज कम्हरिया आजमगढ़ में होना सुनिश्चित किया गया है। मेहनगर तहसील कंपटीशन के प्रभारी-राजेश सिंह , कंपटीशन मैनेजर- मुमताज अहमद तथा तहसील- बुढ़नपुर में जिला पैरा योगासन चैंपियनशीप प्रभारी- शम्भू दयाल, कंपटीशन मैनेजर- दीवान गौहर, स्थान:-समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय अतरौलिया आजमगढ़ में होना सुनिश्चित किया गया है। साथ ही तहसील – फूलपुर में DYSA प्रभारी विनय यादव जी,योगासन कंपटीशन प्रभारी- गुलाब अग्रहरि, कंपटीशन मैनेजर- आशुतोष त्रिपाठी, टेक्निकल ऑफिशियल नीरज गोंड,कोच योद्धा गौतम, स्थान:- कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी, फूलपुर – आजमगढ़।
कंपटीशन दिनांक:- 18 अप्रैल 2025 को सुनिश्चित किया गया है, तहसील सगड़ी में “कंपोजिट विद्यालय देवरा तुर्क चारा” ब्लाक महाराजगंज आजमगढ़ में कंपटीशन प्रभारी अर्चना सिंह जी के नेतृत्व में योगासन प्रतियोगिता होगा तथा तहसील फूलपुर मे सामान्य प्रतियोगिता के साथ पैरा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल 2025 को श्री विनय यादव “टेक्निकल ऑफिशियल”के नेतृत्व में राम प्रीति सत्येंद्र कुमार बालिका इंटर कॉलेज पवई आजमगढ़ में आयोजन करने का सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया है। योगासन खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग, बालिका वर्ग पार्टिसिपेट करने के लिए प्रतिभागी संपर्क करें” जिला सचिव अशोक कुमार गुप्ता 7905298001″। इस बैठक में लौटू जी, अशोक जी, इंद्रजीत जी, मनमोहन जी, रजत जी, कुलदीप जी, दीनदयाल जी, व अन्य लोग मौजूद रहे ।

Previous articleJaunpur News नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जौनपुर में बीजेपी के स्थापना दिवस पर मल्हनी विधान सभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में किया प्रतिभाग
Next articleAzamgarh News: डीएम ने चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप