Home जौनपुर Shahganj News हनी कान्वेंट स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप छात्रों को...

Shahganj News हनी कान्वेंट स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप छात्रों को किया गया सम्मानित

0

 

शाहगंज, जौनपुर: बड़ागांव स्थित हनी कान्वेंट स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप छात्रों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना एजाज़ मोहसिन खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि वे अपने अध्यापकों और माता-पिता का सम्मान करें

विशिष्ट अतिथि मोहम्मद वारिश हाशमी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है, लेकिन अभिभावकों को उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहिए। खासतौर पर छोटे बच्चों की रुचि और क्षमता को समझते हुए उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना जरूरी है।

बड़ागांव यूथ क्लब के अध्यक्ष रईस अहमद ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले बच्चे ही भविष्य में सफलता प्राप्त करते हैं।

समारोह में सम्मानित छात्र और आयोजन समिति

कार्यक्रम का संचालन विधिवक्ता पैगाम सिद्दीकी ने किया। समारोह में दो दर्जन से अधिक मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सैयद आले रज़ा, डायरेक्टर सैयद फैज रज़ा, प्रधानाचार्य शहनूर फातिमा, और अध्यापकगण पैगाम सिद्दीकी, शानू खान, आरजू, गुलफ्शा, तफसीर, ज्योति, सदफ, ज़ाकिर हुसैन सहित अनेक अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Aawaz News