Home जौनपुर Shahganj News लेखपाल संघ भवन के निर्माण के लिए एसडीएम ने किया...

Shahganj News लेखपाल संघ भवन के निर्माण के लिए एसडीएम ने किया भूमि पूजन

0

 

शिव कुमार प्रजापति 

शाहगंज जौनपुर।तहसील परिसर में बेकार पड़े सरकारी भूमि पर लेखपाल संघ शाहगंज द्वारा की जा रही अर्से से लेखपाल संघ भवन बनवाने की मांग साकार होते देखकर तहसील के लेखपाल खुशी से उस समय झूम उठे। जब उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने तहसील में एसडीएम कार्यालय के बगल सरकारी भूमि स्वीकृत करके धार्मिक रीति-रिवाज से शनिवार को भूमि पूजन करके लेखपाल संघ भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

पदाधिकारियों ने जताई खुशी

तहसील लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष संजय कुमार 

तहसील शाहगंज में लेखपाल संघ भवन का भूमि पूजन उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया जी व तहसीलदार आशीष सिंह जी के द्वारा भूमि पूजन किया गया। पूजन में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, कानूनगो संजय राय, मंत्री, विवेक सिंह, संजय वर्मा, रोहित सिंह आदि समस्त लेखपाल एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 सभी पदाधिकारियों ने अपने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि लेखपाल संघ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया के इस सराहनीय कदम का हम सभी लेखपाल दिल से आभार प्रकट करते हैं क्योंकि हमारे संघ द्वारा की जा रही लेखपाल संघ भवन निर्माण की मांग आज जाकर पूरी हो गई।

Aawaz News