

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी एक युवक की गुजरात के बड़ौदा में काम करते समय छत से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच की मांग की है।
मृतक की पहचान सुरेश बिन्द (30 वर्ष) पुत्र धनीशंकर बिन्द के रूप में हुई है, जो बड़ौदा में रहकर रोजी-रोटी के लिए वेल्डिंग का काम करता था। रविवार दोपहर करीब 4 बजे परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि कंपनी में काम के दौरान वह टीनशेड से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
सूचना के अनुसार, मृतक के कुछ रिश्तेदार भी बड़ौदा में रहते हैं, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक कंपनी मालिक ने खुद को अभिभावक बताते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था।
मृतक के पिता धनीशंकर बिन्द का आरोप है कि पुलिस ने परिजनों के पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम करा दिया, जो संदिग्ध है। उन्होंने कहा,
“मेरा बेटा छत से गिरा नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”
सूचना मिलते ही परिजनों और रिश्तेदारों ने शव को गांव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना से गांव में शोक की लहर है।