Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज़: युवक की चाकू मारकर हत्या, जौनपुर जिले...

Jaunpur News जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज़: युवक की चाकू मारकर हत्या, जौनपुर जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त ,लगातार तीसरे दिन हत्या

0

समाधगंज बाजार के पास दिनदहाड़े वारदात, मृतक अनुज यादव की मौके पर ही मौत

जौनपुर, उत्तर प्रदेश | Breaking News | हत्या | 28 मई 2025
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास बुधवार को दिनदहाड़े बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। बाइक से जा रहे युवक अनुज यादव (पुत्र भोला यादव, निवासी जमालपुर, मछलीशहर) की बदमाशों ने कुरनी पंचायत भवन के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही अनुज वहां पहुंचा, उसे रोककर बेरहमी से चाकू से गोद डाला गया। खून से लथपथ हालत में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

🔴 लगातार हत्याओं से सहमा जौनपुर, तीसरे दिन भी हुई हत्या

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब जौनपुर जिले में कानून व्यवस्था पर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते तीन दिनों में यह 5वींहत्या है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।

📍 घटना स्थल:

स्थान: कुरनी पंचायत भवन के सामने, समाधगंज बाजार, थाना सिकरारा, जौनपुर

मृतक: अनुज यादव (पुत्र भोला यादव), निवासी जमालपुर, मछलीशहर

🧩 जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: मीरपुर प्राथमिक विद्यालय में चोरी, चोरों ने ताले तोड़कर राशन और दस्तावेज किए गायब
Next articleSultanpur News सुल्तानपुर: कॉमेडियन संजय यादव पर जानलेवा हमला, बोले – “ना किसी से झगड़ा, फिर भी जान लेने की कोशिश की गई!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here