जौनपुर, बरहूपुर गांव – जिले के बरहूपुर गांव में गुरुवार रात एक शादी समारोह में कूलर की हवा को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया। इस दुखद घटना में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला?
बरहूपुर गांव निवासी रामकुमार मौर्य की पुत्री खुशबू की शादी प्रतापगढ़ के सुनील मौर्य पुत्र रामजी मौर्य के साथ तय हुई थी। गुरुवार को बारात द्वारचार और भोज के बाद जयमाल के मंच तक पहुंची। गर्मी के कारण जयमाल स्थल पर लगे कूलर की हवा को अपनी ओर मोड़ने को लेकर प्रतापगढ़ निवासी कमल कुमार उर्फ शानू (30 वर्ष) और कुछ बारातियों की घरातियों से कहासुनी हो गई।
विवाद ने ली हिंसक रूप
कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना में कमल कुमार समेत तीन अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान कमल कुमार की मौत हो गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की निगरानी में जयमाल और विवाह की अन्य रस्में पूरी कराई गईं। शुक्रवार सुबह लड़की की शांतिपूर्वक विदाई भी कराई गई।
विधिक कार्रवाई जारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले में आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।