आदित्य टाइम्स संवाद
बद्लापुर / जौनपुर सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी छपरा में संस्था द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इस वर्ष गोद लिए गए करीब 85 मरीजों को पोषाहार किट का वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलार सिंहा संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह एवं एनटीईपी के जिला कोऑर्डिनेटर हिमांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कुमारी श्रेया सिंह ने प्रस्तुत किया डॉक्टर सागर दुलार सिंहा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की छपरा जिला में अभी तक सबसे अधिक टीवी पेशेंट को गोद लिए जाने का कार्य संस्था ने किया है टीबी की दवा के साथ-साथ समय से पोषाहार लेते रहने से व्यक्ति जल्दी से टीबी मुक्त हो जाता है लिवर को भी साइड इफेक्ट से बचाना है दवा की कमी से किसी को दिक्कत नहीं होगी सभी अपना दवा का कोर्स पूरा करेंगे हिमांशु शेखर ने भी सभी को क्षय रोग एवं डीबीटी से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी एवं सभी के समस्याओं को सुलझाया इस अवसर पर आभा सिंह रितिका सिंह नसीम अख्तर अजीत सिंह सुमन सिंह कविता जी सपना उषा देवी सहित 100 के करीब मरीज उपस्थित रहे संचालन तनु सिंह ने किया अंत में संस्था प्रमुख ने सभी का आभार व्यक्त किया और मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की शुभकामनाएं दी