आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर | 10 मई 2025
1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जौनपुर के प्रथम शहीद राजा एदारत जहाँ के बलिदान को स्मरण करते हुए आज 10 मई को उनके शहीद स्मारक, मुबारकपुर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उत्साह और सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। सभी ने राजा ईदारत जहाँ के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि राजा एदारत जहाँ न केवल जौनपुर बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की और देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
– आवाज़ न्यूज़