Home जौनपुर Jaunpur News 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

Jaunpur News 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत अक्टूबर माह का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आगामी 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी है कि सभी उचित दर दुकानों (Fair Price Shops) पर लाभार्थियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत उपभोक्ता किसी भी उचित दर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।

🏠 पात्र लाभार्थियों को मिलेगा—

अन्त्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल, कुल 35 किग्रा खाद्यान्न मिलेगा।

पात्र गृहस्थी (PHH) कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किग्रा गेहूं और 3 किग्रा फोर्टिफाइड चावल, कुल 5 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क दिया जाएगा।

📅 अंतिम तिथि और प्रक्रिया

खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इस दिन उन लाभार्थियों को, जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हो सका है, उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी।

⚙️ ई-पॉस मशीन से वितरण

सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे नई ई-वेटिंग लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से नियमानुसार वितरण करें और अपने दुकानों पर योजना से संबंधित सूचना प्रदर्शित करें, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाए।

📍 स्रोत: जिला पूर्ति अधिकारी, जौनपुर

📰 रिपोर्ट – आवाज़ न्यूज़ डिजिटल डेस्क

Previous articleSamajwadi parti News सपा ने जारी की विधान परिषद चुनाव 2025 की पहली सूची, ये हैं उम्मीदवार
Next articleJaunpur News पीसीएस परीक्षा-2025: जौनपुर में 1517 निरीक्षकों को मिला प्रशिक्षण