Home जौनपुर Jaunpur News हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, थाना लाइन...

Jaunpur News हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, थाना लाइन बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

2
0

 

जौनपुर, 05 मार्च 2025: थाना लाइन बाजार पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर मु0अ0सं0-109/25 धारा-103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।

रसैना तिराहे से दोनों अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने 04 मार्च 2025 को रात 9:50 बजे रसैना तिराहे से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:

  1. राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव, निवासी सहजादनगर परियावाँ, थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
  2. किशन यादव उर्फ विक्कु पुत्र रमाशंकर यादव, निवासी सहजादनगर परियावाँ, थाना लाइन बाजार, जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार।
  • निरीक्षक अपराध शेष कुमार शुक्ला, थाना लाइन बाजार।
  • हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, थाना लाइन बाजार।
  • कांस्टेबल विनय शंकर, थाना लाइन बाजार।
  • कांस्टेबल कैलाश यादव, थाना लाइन बाजार।
  • कांस्टेबल रविप्रताप यादव, थाना लाइन बाजार।

न्यायालय में पेश किए गए अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर ली गई है और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है ताकि अपराध से जुड़े अन्य पहलुओं को उजागर किया जा सके।

जौनपुर क्राइम न्यूज़ | आवाज़ न्यूज़

📢 अपडेट के लिए ‘आवाज़ न्यूज़’ से जुड़े रहें!

Previous articleJaunpur News थाना केराकत पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
Next articleJaunpur News एडीआरएम लालजी चौधरी ने किया जौनपुर जंक्शन का निरीक्षण, नए रनिंग रूम को जल्द उपयोग में लाने के दिए निर्देश