Home जौनपुर Jaunpur news स्वर्णकार समाज राष्ट्र हित मे शत प्रतिशत करे मतदान :...

Jaunpur news स्वर्णकार समाज राष्ट्र हित मे शत प्रतिशत करे मतदान : धनञ्जय सिंह

0


जौनपुर। आज स्वर्णकार समाज की एक बैठक श्री नन्हे लाल वर्मा जी की अध्यक्षता में उनके आवास/ प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। जिसमें जौनपुर के पूर्व सांसद श्री धनञ्जय सिंह ने समाज के बंधुओ से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किया। और कहा ये चुनाव राष्ट्रीय चुनाव है। इस चुनाव से राष्ट्र की दिशा और दशा तय होती है। आज पूरे विश्व की निगाह भारत के चुनाव पर है। और स्वर्णकार समाज हमेशा से राष्ट्र हित मे सदैव मतदान करता आया है। और आने वाले 25 मई को मतदान के दिन भी करेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नन्हे लाल वर्मा ने समाज के लोगो से आग्रह किया कि चुनाव के दिन 10 बजे तक आप लोग अपना ,घर परिवार ,और इष्ट मित्र , पडोसियों का भी मतदान करा दे। बैठक का संचालन मानिक सेठ जी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ, सुनील सेठ, अजीतसोनी, संदीप सेठ, चंद्रप्रताप सोनी, अनिल सेठ, मुन्ना लाल सेठ, महेश सोनी, कृपा नाथ सेठ, मोनू सेठ, विनोद सेठ, बंशीधर वर्मा, कृष्णकुमार सेठ, सन्नी वर्मा, प्रियम वर्मा, मनोज सोनी, सुन्दर सेठ, विनय बरौतिया, सचिन सोनी, राजकुमार सेठ सहित स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे।

Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here