
महाकुंभ 2025 की तैयारी और स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रयागराज को विशेष पुरस्कार भी मिला
📍 प्रयागराज | संवाददाता – 17 जुलाई 2025 | आवाज़ न्यूज़
प्रयागराज ने एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में अपना परचम लहराया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के तहत गंगा टाउन श्रेणी में प्रयागराज को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 की उत्कृष्ट तैयारियों को देखते हुए प्रयागराज को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया है।
🏅 राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए महापौर
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदान किया। समारोह में प्रयागराज नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
—
📢 महापौर बोले – यह सम्मान प्रयागराज की जनता के नाम
सम्मान प्राप्त करने के बाद महापौर गणेश केसरवानी ने कहा:
> “यह पुरस्कार प्रयागराज की जनता को समर्पित है। यह उनके श्रम और समर्पण का परिणाम है। प्रयागराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता के संकल्प को साकार करते हुए देश-दुनिया के सामने मिसाल पेश की है।”
📌 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी
इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अनुज झा, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव समेत प्रयागराज से आए प्रमुख प्रतिनिधि – गिरीजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल मोदी, राजन शुक्ला, श्याम प्रकाश पांडेय, अभिषेक सिंह, ऋषि यादव शामिल रहे।