
शिक्षकों ने कहा – आदेश वापस नहीं हुआ तो करेंगे आर-पार की लड़ाई
आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – जलालपुर, जौनपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के मर्जर (विलय) की नीति के खिलाफ प्रदेश भर में शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जलालपुर द्वारा सोमवार को जोरदार विरोध दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन विभिन्न जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सौंपा गया।
यह विरोध प्रदर्शन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के निर्देशन में हुआ। स्थानीय स्तर पर संयोजक संजय कुमार सिंह, साजेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सह संयोजक सत्य प्रकाश मिश्र और संघ के अन्य पदाधिकारियों ने इस अभियान का नेतृत्व किया।
📜 जिन जनप्रतिनिधियों को सौंपा गया ज्ञापन:
गिरीशचन्द्र यादव, राज्य मंत्री (युवा खेल एवं कल्याण)
बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद – जौनपुर
प्रिया सरोज, सांसद – मछलीशहर
तूफानी सरोज, विधायक – केराकत
डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक – जफराबाद
🗣️ वक्ताओं ने क्या कहा:
संयोजक संजय कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि “यदि मर्जर का आदेश वापस नहीं लिया गया, तो शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।”
कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि “सरकार असली वजहें छिपा रही है, बच्चों की संख्या कम होने के लिए वही जिम्मेदार है।”
सत्य प्रकाश मिश्र ने कहा कि “सरकारी स्कूल देश की धरोहर हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देकर परिषदीय विद्यालयों को कमजोर किया जा रहा है।”
अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया प्रशासनिक निर्णय है, जिससे गरीब तबके के बच्चों की शिक्षा से दूरी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की।
👥 इस मौके पर उपस्थित शिक्षकगण:
शोभनाथ यादव, रवि प्रकाश सिंह, दिनेश दुबे, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरुणेश चंद्र मिश्र, राजेश सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।