Home जौनपुर Jaunpur news स्कूल गई दो छात्राएं लापता, दो युवकों पर अपहरण का...

Jaunpur news स्कूल गई दो छात्राएं लापता, दो युवकों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

0

 

🕘 Aawaz News | मड़ियाहूं | 12 जुलाई 2025

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो स्कूली छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

▶️ क्या है मामला:

मड़ियाहूं क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 8 की दो छात्राएं 10 जुलाई को विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं।

परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

एक छात्रा की मां और दूसरी की बहन ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी।

▶️ मोबाइल पर बात करती थीं युवकों से:

परिजनों के अनुसार, दोनों छात्राएं दो अलग-अलग लड़कों से मोबाइल पर बातचीत करती थीं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पराऊपुर गांव निवासी अमन पुत्र राजेश और रोहित पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

▶️ पुलिस ने क्या कहा:

> प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों छात्राओं की तलाश की जाएगी।

📌 यह रिपोर्ट आवाज़ न्यूज़ (www.aavaj.com) द्वारा स्थानीय सूत्रों के आधार पर प्रकाशित की गई है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर के सरपतहा में नहर में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने चुपचाप किया अंतिम संस्कार
Next articleJaunpur news जौनपुर: बदलापुर में डंपर से टकराकर बस गड्ढे में पलटी, सभी यात्री सुरक्षित