Home जौनपुर Jaunpur News स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से मिलता है नौकरियों में अवसर : डॉ.कर्मचन्द...

Jaunpur News स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से मिलता है नौकरियों में अवसर : डॉ.कर्मचन्द यादव

0

 

बदलापुर/जौनपुर 

स्थानीय क्षेत्र स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन जीवनोपयोगी गतिविधियां सिखाईं गईं। राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ.कर्मचन्द यादव (प्रभारी रोवर्स-रेंजर्स) ने मुख्य अतिथि डॉ.अशेष कुमार उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि डॉ.तमन्ना नाज व डॉ.तिलक सिंह यादव का स्वागत करते हुए शिविर से परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने विस्तार से स्काउटिंग गाइडिंग आंदोलन और उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया। विशिष्ट अतिथि द्वय ने अपने उद्बोधन से शिविर को प्रेरित किया। डॉ.कर्मचन्द यादव ने शिविरार्थियों को बताया कि स्काउट-गाइड एवं रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण से विभिन्न नौकरियों में अवसर मिलता है। रेलवे सहित प्रवेश परीक्षाओं में भी लाभ मिलता है। रेंजर्स प्रभारी डॉ.रेखा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षक सुनील और सोनम गुप्ता ने रोचक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान शैलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह,अभिनव,प्रिंस बिन्द,आयुष यादव,शिवम, खुशी यादव,आरती विश्वकर्मा, सृष्टि सिंह,अनन्या सिंह सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Previous articleयूएसएआईडी मतदान में हस्तक्षेप विवाद पर भारत की प्रतिक्रिया, कहा एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं..
Next articleJaunpur News अखिलेश से नाराज़गी की वजह से उर्दू को बनाया जा रहा है निशाना