Home जौनपुर Jaunpur News सुल्तानपुर का वांछित अभियुक्त बलवन्त कुमार खुटहन चौराहा से गिरफ्तार,...

Jaunpur News सुल्तानपुर का वांछित अभियुक्त बलवन्त कुमार खुटहन चौराहा से गिरफ्तार, खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता

0

 

सुल्तानपुर का वांछित अभियुक्त बलवन्त कुमार खुटहन चौराहा से गिरफ्तार, खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता

आवाज़ न्यूज़, जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खुटहन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सरपतहाँ में पंजीकृत मु.अ.सं. 291/2024, धारा 140(1), 310(2) BNS के अंतर्गत वांछित अभियुक्त बलवन्त कुमार पुत्र हीरालाल, निवासी करौदीकला, थाना करौदीकला, जनपद सुल्तानपुर को दिनांक 17 मई 2025 को प्रातः 4:10 बजे खुटहन चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम के नेतृत्व में, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव तथा उनकी टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।

Previous articleJaunpur News कर्नल सोफिया का अपमान कर मंत्री ने सेना विरोधी नीति दिखाई: अभिषेक
Next articleJaunpur News जौनपुर: ज़फराबाद के समोपुर खुर्द गांव में मामूली टक्कर पर बवाल, मारपीट के बीच फायरिंग का आरोप