
जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो
सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अचकारी में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अचकारी निवासी पूनम दुबे (32 वर्ष) पत्नी जितेंद्र दुबे ने बीती देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अपने सास जड़ावती देवी और 10 वर्षीय बेटे आशुतोष के साथ घर पर रहती थी। बताया गया कि रात को भोजन के बाद सभी सोने चले गए। सुबह जब पूनम का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो सास ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर ग्रामीणों को बुलाया गया।
दरवाजा तोड़ने पर पूनम दुबे का शव पंखे के सहारे लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
थानाध्यक्ष फूलचंद्र पांडेय ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
मृतका का पति जितेंद्र उर्फ अंतिम रोज़ी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।