Home जौनपुर Jaunpur News सुईथाकला प्राथमिक विद्यालय भगासा में बाल दिवस मनाया गया

Jaunpur News सुईथाकला प्राथमिक विद्यालय भगासा में बाल दिवस मनाया गया

0
जौनपुर

 
जागरण पहल संस्था के द्वारा डेटॉल डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के तहत आज बाल  दिवस मनाया  गया और   सभी  बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के विचारों को बताया गया और 
 बच्चो  को हैण्डवाश करवाया गया हाथ धोने के छ: तरीके सुमन K बताया गया (,1 S, से हाथों की हथेलियों को ✋ सीधा,2 U से हाथों को उल्टा  , 3 M से मुट्ठी   को ,4 A से अंगूठा को ,5 N से हाथों के नाखूनों को गद्दी पर गोल गोल घूमना इससे नाखूनों का गंदगी भी निकल जाता है, 6 K से कलाई तक धोने अच्छी तरह से,)साफ हो जाता है
और बाल दिवस की  रैली निकाल कर बच्चो को जागरूक किया गया और  प्रधानाध्यापक के द्वारा  उपस्थित बच्चो को  बाल दिवस के बारे में भी समझाया गया जिसमें बच्चो को चाकलेट,बिस्कुट,पेंसिल,कॉपी,कलम व मेला लगाकर प्रदर्शन किया गया
उपस्थित अध्यापक अनिल कुमार यादव,संतोष कुमार यादव,यशवंत कुमार यादव,ममता सिंह आंगनवाड़ी ममता सिंह,जिला समन्वयक अतुल कुमार यादव,ब्लॉक समन्यवक कमलेश वर्मा,जीडी-रागिनी सिंह, श्रद्धा सिंह व विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
Previous articleराजस्थान: थप्पड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने टोंक के समरावता गांव से नरेश मीना को किया गिरफ्तार
Next articlePVVNL इंजीनियर ने जूनियर को बिजली बिल बकाएदारों के घर जलाने की दी सलाह, निलंबित