Home जौनपुर Jaunpur News सिकरारा में संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, जांच में...

Jaunpur News सिकरारा में संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

0

 

जौनपुर: शहरी क्षेत्र से सटे सिकरारा थाना क्षेत्र के गनापुर गांव में काम करने गए एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे की है।

काम पर बुलाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गांव के ही दीपक कुमार गौतम (30 वर्ष), पुत्र छोटेलाल गौतम को काम के लिए एक ब्राह्मण परिवार द्वारा बुलाया गया था। शाम करीब 6:00 बजे जब दीपक अचेत हो गया, तो परिवार के लोगों को सूचना दी गई

परिवार ने लगाए चोट के निशान के आरोप

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो दीपक मूर्छित अवस्था में पड़ा था। उसे कई निजी चिकित्सकों के पास ले जाया गया, लेकिन सभी ने उसे मृत घोषित कर दियापरिजनों के अनुसार, मृतक के सीने और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिजन शव लेकर सिकरारा थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। दलित युवक की संदिग्ध मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा

(ताज़ा अपडेट और खबरों के लिए जुड़े रहें Aavaj News से!)

Aawaz News