Home जौनपुर Jaunpur News सिकरारा: अमान्य विद्यालयों पर बीईओ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,...

Jaunpur News सिकरारा: अमान्य विद्यालयों पर बीईओ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो स्कूल सील, तीन को नोटिस

0

 

सिकरारा, जौनपुर | 29 जुलाई 2025

सिकरारा ब्लॉक में संचालित अवैध व अमान्य निजी स्कूलों के खिलाफ मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अजीत कुमार सिंह और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पांच निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो स्कूलों को तत्काल बंद करा दिया गया, जबकि तीन स्कूलों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी गई।

ताहिरपुर: सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल पर कार्रवाई

टीम की पहली जांच ताहिरपुर स्थित सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल में हुई। जांच में पता चला कि स्कूल को केवल कक्षा 8 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन यहां हाईस्कूल (कक्षा 9-10) तक की पढ़ाई कराई जा रही थी।

BEO ने स्कूल संचालक को तत्काल अवैध कक्षाएं बंद करने और भविष्य में उल्लंघन न दोहराने की चेतावनी दी। छात्रों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्थानांतरण की सलाह दी गई।

भरथीपुर: एसएस पब्लिक स्कूल को चेतावनी

एसएस पब्लिक स्कूल, भरथीपुर की मान्यता भी केवल कक्षा 8 तक ही है। निरीक्षण के दौरान ऊपरी कक्षाओं के छात्र नहीं मिले, लेकिन स्कूल को सतर्कता बरतने और भविष्य में अवैध कक्षाएं न संचालित करने की कड़ी चेतावनी दी गई।

सिकंदरा: इंटर तक की पढ़ाई कराता मिला विजय पब्लिक स्कूल

तीसरे स्थान पर टीम विजय पब्लिक स्कूल, सिकंदरा पहुंची। यहां के सभी कमरे अंदर से बंद थे। जब दरवाजा खुलवाया गया, तो अंदर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित पाई गईं।

BEO ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी कि अगली बार मिलने पर FIR दर्ज कर ₹1 लाख जुर्माना लगाया जाएगा।

पहले से बंद मिले दो अन्य अवैध स्कूल

निरीक्षण के दौरान दो अन्य अमान्य विद्यालयों को पहले से ही बंद पाया गया। माना जा रहा है कि उन्हें कार्रवाई की भनक लग चुकी थी।

11 अमान्य स्कूलों की सूची तैयार

खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 11 अमान्य स्कूलों की पहचान की गई है। सभी को पहले ही नोटिस भेजा गया है कि वे अवैध कक्षाएं बंद कर बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में स्थानांतरित करें, अन्यथा ₹1 लाख का जुर्माना और विधिक कार्रवाई तय है।

Previous articleJaunpur news गौ सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म—– विधायक रमेश चंद्र मिश्र
Next articleJaunpur News डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का विरोध, एसपी को सौंपा ज्ञापन