Home जौनपुर Jaunpur News : सालभर पहले भगाई गई नाबालिग बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

Jaunpur News : सालभर पहले भगाई गई नाबालिग बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

1
0

 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह नाबालिग बीते वर्ष 11 फरवरी को घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

इंस्टाग्राम चैटिंग से शुरू हुई नजदीकियां

जांच के दौरान उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि फोन कॉल डिटेल और सोशल मीडिया चैटिंग की जांच से पता चला कि नाबालिग अपने पिता के साथ सूरत में रहने के दौरान इंस्टाग्राम पर फतेहपुर निवासी पिंटू गोस्वामी के संपर्क में आई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पिंटू के बहकावे में आकर नाबालिग घर से भाग गई।

प्रयागराज में बनाई थी फर्जी शादी का प्रमाणपत्र

नाबालिग मछलीशहर से प्रयागराज पहुंची, जहां से पिंटू उसे अपने साथ ले गया। बताया गया कि दोनों ने शादी का फर्जी एफिडेविट (शादीनामा) बनवाया और साथ रहने लगे।

पिता से मिलने आई तो हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में नाबालिग अपने पिता से मिलने समाधगंज आई, जहां पुलिस ने उसे बरामद किया। पूछताछ के दौरान सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी पिंटू गोस्वामी सिकरारा बाजार में नाबालिग से मिलने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक, मां ने हत्या का लगाया आरोप
Next articleजौनपुर: शाहगंज पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी नाबालिग को किया गिरफ्तार