Home जौनपुर Jaunpur News: सरायख्वाजा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध तमंचे और...

Jaunpur News: सरायख्वाजा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दबोचा

0

 

जौनपुर, 5 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से एक-एक देशी तमंचा और 315 बोर के एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान:

  1. प्रांकुर श्रीवास्तव उर्फ देवा उर्फ शुभम, पुत्र अशोक श्रीवास्तव, निवासी मोती विहार कॉलोनी, थाना शाहगंज, जौनपुर
  2. सौरभ यादव उर्फ अन्नू, पुत्र स्व. कृपाशंकर, निवासी पक्खनपुर, थाना शाहगंज, जौनपुर (उम्र करीब 25 वर्ष)

पंजीकृत मुकदमे:

  • प्रांकुर श्रीवास्तव के खिलाफ – मु.अ.सं. 190/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सरायख्वाजा
  • सौरभ यादव के खिलाफ – मु.अ.सं. 191/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सरायख्वाजा

बरामदगी विवरण:

  • प्रांकुर श्रीवास्तव के पास से – एक देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
  • सौरभ यादव के पास से – एक देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • उपनिरीक्षक रामविलास
  • उपनिरीक्षक सच्चिदानंद यादव
  • हे.का. अखिलेश यादव
  • हे.का. रामाकांत यादव
  • हे.का. शशिप्रकाश सिंह
  • का. अजीत यादव

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Aawaz News