Home जौनपुर Jaunpur News सम्पूर्ण समाधान दिवस: 92 प्रार्थना पत्रों में से 16 का...

Jaunpur News सम्पूर्ण समाधान दिवस: 92 प्रार्थना पत्रों में से 16 का त्वरित निस्तारण

0

 

बदलापुर, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़


शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दूर-दराज से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन सौंपे।

दिव्यांग उर्मिला की समस्या पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

कार्यक्रम के दौरान देहुणा गांव निवासी 25 वर्षीय दिव्यांग उर्मिला अपने परिजन हरीराम के साथ शिकायत लेकर पहुंची। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला दिव्यांग अधिकारी को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि दिव्यांगजन की समस्या का त्वरित समाधान कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

92 में से 16 मामलों का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा, तहसीलदार राकेश कुमार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस: प्रशासनिक प्रयासों से जनता को राहत

सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसुविधाओं और प्रशासनिक समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। प्रशासन द्वारा मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जा रही है, जिससे आम जनता को राहत मिले।

Aawaz News