Home जौनपुर Jaunpur News सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनीं फरियादें, 16 मामलों...

Jaunpur News सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनीं फरियादें, 16 मामलों का मौके पर निस्तारण

1
0

 

केराकत | Aawaz News

केराकत के खंड विकास कार्यालय में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

115 शिकायतें दर्ज, 16 का मौके पर समाधान

समाधान दिवस में कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 मामलों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शिकायतें राजस्व, अपराध और प्रशासनिक मामलों से जुड़ी थीं, जिनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने मौके पर ही उचित कदम उठाए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार, तहसीलदार महेन्द्र बहादुर, खंड विकास अधिकारी पवन कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं, अधिकारियों ने दिए निर्देश

समाधान दिवस में क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी किसान कुलदीप ने अपनी सरसों की फसल कटाई में बाधा को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप था कि पड़ोसी और पुलिस की मिलीभगत से उन्हें फसल काटने नहीं दी जा रही है।

वहीं, देवराई गांव निवासी अनिल कुमार चौबे ने आरोप लगाया कि लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध शौचालय निर्माण हो रहा है। इस पर तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच जारी है और अवैध निर्माण मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस से जनता को राहत

सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है, जिससे ग्रामीणों को प्रशासन से सीधे संपर्क की सुविधा मिलती है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा।

Previous articleJaunpur News सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनपदीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक संपन्न
Next articleJaunpur News खेल से व्यक्तित्व और भविष्य का निर्माण होता है: मंत्री गिरीश चंद्र यादव