Home जौनपुर Jaunpur News सब-रजिस्ट्रार दिग्विजय सिंह के 3 वर्षों के कार्यकाल पर जनता...

Jaunpur News सब-रजिस्ट्रार दिग्विजय सिंह के 3 वर्षों के कार्यकाल पर जनता ने जताया आभार

0

 

बदलापुर तहसील में कार्य के प्रति ईमानदारी, पारदर्शिता और जनहित में तत्परता को लेकर जनता ने की सराहना

आवाज़ न्यूज़ | बदलापुर, जौनपुर।

तहसील बदलापुर में उपनिबंधक कार्यालय के सब-रजिस्ट्रार दिग्विजय सिंह के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूरे होने पर क्षेत्रीय जनता, वसीका लेखक, एडवोकेट, ग्राम प्रधानों और शुभचिंतकों ने हर्ष जताया और उनके कार्य प्रणाली की सराहना की।

जनता का कहना है कि सब-रजिस्ट्रार दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी, पारदर्शिता और जनहित के प्रति सजगता का परिचय देते हुए आम लोगों के कार्यों को सुगमता से संपन्न कराया। इसी का परिणाम है कि शासन ने उन्हें पुनः बदलापुर उपनिबंधक पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए स्थानांतरण नीति में यथावत रखा है।

जनता ने जताया आभार

जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं और वसीका लेखकों ने कहा कि

> “सब-रजिस्ट्रार श्री दिग्विजय सिंह अपने विनम्र स्वभाव, कार्यकुशलता और सजग निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनके रहते हुए आम जनता को किसी कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़ा।”

लोकप्रियता का मुख्य कारण

भ्रष्टाचार रहित और पारदर्शी प्रक्रिया

समयबद्ध दस्तावेजों का निस्तारण

जनसुनवाई में तत्परता

स्टाफ के साथ समन्वय और अनुशासन

Previous articleJaunpur News मुठभेड़ में घायल अन्तरजनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहा और बाइक बरामद
Next articleJaunpur News मर्जर/पेयरिंग के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन