Home जौनपुर Jaunpur News सपा नेता राहुल त्रिपाठी के आंदोलन से मिला न्याय ...

Jaunpur News सपा नेता राहुल त्रिपाठी के आंदोलन से मिला न्याय लापरवाह अधिकारी और दो कर्मचारी निलंबित, मृतक परिवार को मुआवज़ा देने का आश्वासन

0

 

🗓️ जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो

धर्मापुर क्षेत्र के उत्तरगांवा सरैयां गांव में हुए दर्दनाक विद्युत हादसे के बाद समाजवादी पार्टी के नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में हुए प्रभावी आंदोलन ने प्रशासन को मजबूर कर दिया। प्रशासन ने एक अधिकारी सहित दो विद्युतकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।

⚡ हादसा: खेत में गिरे हाई वोल्टेज तार से मां-बेटे की मौत

दिनांक 20 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे कबीरुद्दीनपुर उपकेंद्र के झटका मशीन के पास लगे विद्युत पोल से डिस्क टूट जाने के कारण 11 हजार वोल्ट का तार खेत में गिर गया। उसी समय खेत में धान की रोपाई कर रहे लोधी पुत्र स्व. रामअजोर एवं उनकी माता बासमती देवी उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

🧍‍♂️ आंदोलन: राहुल त्रिपाठी ने उठाई न्याय की आवाज़

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया।

सपा नेता राहुल त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता, जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

लगभग चार घंटे बाद एसडीएम सदर, सीओ सिटी और विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

⚠️ लापरवाही उजागर: अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर

बक्शा विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि धर्मेन्द्र मौर्या, अपर अभियंता, घटना की सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे।

बार-बार बुलाने पर भी उनकी अनुपस्थिति ने जनाक्रोश को और भड़काया। दो अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई।

🛑 त्वरित कार्रवाई: तीन कर्मचारी निलंबित

अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने धर्मेन्द्र मौर्या सहित दो अन्य कर्मचारियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।

वहीं, एसडीएम सदर ने राहुल त्रिपाठी से बातचीत में बताया कि मृतक परिवार को ₹5-5 लाख की सहायता दी जाएगी, और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए तकनीकी समीक्षा की जाएगी।

🗣️ राहुल त्रिपाठी बोले – “यह तो शुरुआत है”

राहुल त्रिपाठी ने कहा:

> “यह सिर्फ एक शुरुआत है। जब तक पीड़ित परिवार को संपूर्ण न्याय और स्थायी सहायता नहीं मिलती, समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। प्रशासन को उसकी ज़िम्मेदारी दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।”

Previous articleJaunpur News सपा नेत्री उषा जायसवाल द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन महिलाओं को दी गई श्रृंगार सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
Next articleJaunpur News बहन के प्रेम प्रसंग में भाई की बेरहमी से हत्या टंगारी और चाकू से मारकर उतारा मौत के घाट, गांव में पसरा मातम