
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए समाजवादी मजदूर सभा की ओर से एक विशेष पहल की गई। मजदूरों के सम्मान और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया और लाभ उठाया।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव, डा. नरेन्द्र यादव, डा. पूजा यादव, डा. बीके यादव, डॉ. मो. आसिम राईन समेत कई अन्य चिकित्सकों ने श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की और विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। मजदूरों को जोड़ों के दर्द, सिरदर्द, कंधे की जकड़न जैसी समस्याओं के निदान हेतु चिकित्सा परामर्श और आवश्यक व्यायाम बताए गए।
अमित यादव, राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने कहा कि,
> “पीडीए की सेवा करने का जज्बा हमें विरासत में मिला है। हमारे आराध्य नेता माननीय श्री अखिलेश यादव जी का सपना है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ और खुशहाल हो। उनके जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न की बजाय सेवा कार्यों के रूप में मनाने का निर्णय लिया। यही समाजवाद का असली रूप है।”
उन्होंने आगे कहा कि,
> “अमीर लोग भले महंगे निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं, लेकिन एक दिहाड़ी मजदूर के लिए यह संभव नहीं है। इसलिए हम डॉक्टरों की टीम लेकर खुद मजदूरों के बीच पहुंचे ताकि उनका दर्द कम कर सकें। जब मजदूर खुश होगा, तभी देश खुशहाल होगा।”