Home जौनपुर Jaunpur News सड़क हादसे में इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार में...

Jaunpur News सड़क हादसे में इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

0

 

दीपक विश्वकर्मा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जौनपुर।
कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी प्रमोद विश्वकर्मा के 28 वर्षीय पुत्र दीपक विश्वकर्मा की शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा रात लगभग 10 बजे तब हुआ जब वह किसी काम से लौटकर बाइक से घर जा रहा था।

जैसे ही वह रसूलाबाद मोहल्ला के पास पहुँचा, एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल जी तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इकलौता बेटा था दीपक
जैसे ही हादसे की सूचना परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया। मृतक दीपक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जांच में जुटी है।

Aawaz News