Home जौनपुर Jaunpur News संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवती का शव

Jaunpur News संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवती का शव

0

 

इंटरमीडिएट की परीक्षा देने अकेले मुंबई से गांव आई थी युवती

खुटहन (जौनपुर), 9 मार्च | जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन गांव में रविवार को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान ऋतू विश्वकर्मा (22 वर्ष) पुत्री गोपीचंद के रूप में हुई है, जो स्थानीय इंटर कॉलेज की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि वह कुछ माह पूर्व अपने माता-पिता के साथ मुंबई गई थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए अकेले गांव लौटी थी।

ऐसे सामने आया मामला

पड़ोसियों के अनुसार, शनिवार की शाम ऋतू रोजाना की तरह अपने घर का दरवाजा बंद कर सोने चली गई। रविवार दोपहर तक जब दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों को शक हुआ। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने रोशनदान से देखा। अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए—ऋतू का शव फंदे पर झूल रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। फिलहाल, मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Aawaz News