Home जौनपुर Jaunpur News संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, परिजनों ने...

Jaunpur News संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0

 

पेड़ से लटकती मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान; परिजनों ने लड़की के परिजनों पर जताया संदेह

📍 सुजानगंज, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ संवाददाता

क्षेत्र के मिश्राइन पट्टी गांव में गुरुवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक अर्जुन गौतम का शव शीशम के पेड़ से लटकता मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन, नारीपुर निवासी माता दयाल गौतम का पुत्र था। गुरुवार सुबह जब गांव के लोग नाले की ओर गए तो उन्होंने अर्जुन की लाश पेड़ से लटकती देखी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

❗ शरीर पर चोट के निशान, जेब में मिला मोबाइल

पुलिस जांच में युवक की जेब से मोबाइल बरामद हुआ है, जबकि शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना को लेकर संदेह और भी गहरा गया है। परिजनों के अनुसार अर्जुन का संपर्क एक युवती से था, जिसके परिवार वालों द्वारा उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं।

🕯 गायब होने की दी गई थी सूचना

परिजनों ने बताया कि 15 जुलाई की शाम को वे एक पड़ोसी के जन्मदिन कार्यक्रम में गए थे और अर्जुन घर पर अकेला था। उसी दौरान वह किसी के बुलावे पर घर से बाहर गया और वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तो 16 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

🌾 आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर

मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है, जिससे परिजन न्याय की मांग को लेकर असहाय महसूस कर रहे हैं।

🚔 प्रथम दृष्टया आत्महत्या, जांच के बाद होगी पुष्टि: पुलिस

इस संदर्भ में थाना प्रभारी यजुवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। यदि इसमें किसी की संलिप्तता पाई गई तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Previous articleJaunpur News जौनपुर: ट्रेलर-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में चालक की मौत, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल
Next articleJaunpur News अटाला माता मंदिर प्रकरण: कोर्ट का आदेश 19 जुलाई को आने की संभावना