Home जौनपुर Jaunpur News: “शिक्षा वह चाबी है जो किस्मत के हर दरवाजे खोलती...

Jaunpur News: “शिक्षा वह चाबी है जो किस्मत के हर दरवाजे खोलती है” – डॉ. आर. के. विश्वकर्मा सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

0

 

आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर संवाददाता

जौनपुर। मियांपुर स्थित सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव शुक्रवार की देर रात तक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. आर. के. विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से बाल विवाह और वृद्धाश्रम पर आधारित नाटकों ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया।

डॉ. विश्वकर्मा ने विद्यालय परिसर में मिनी पार्क का लोकार्पण भी किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा,

“शिक्षा वह चाबी है जो किस्मत के हर दरवाजे खोलती है।”
उन्होंने बच्चों को विज्ञान और गणित में रुचि लेने की सलाह देते हुए कहा कि
“लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है। लक्ष्य तय कर उसके प्रति पूर्ण समर्पण से ही सफलता संभव है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. के. पी. सिंह (पूर्व निदेशक, IIT-BHU एवं पूर्व कुलपति, VBSPU) ने कहा कि त्याग और कठिन परिश्रम के बिना कोई भी सफलता संभव नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को सकारात्मक वातावरण और उनकी रुचि के अनुसार सहयोग दें।

विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि

“हम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

निदेशक कुशाग्र सिंह एवं शिवम सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव (IPS), पूर्व एसपी यातायात राम मोहन सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. ममता सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अवनीश सिंह, राकेश सिंह, मीना श्रीवास्तव, अनिल यादव, सविता पांडेय, सौरभ मौर्य, राजीव वर्मा, मुस्कान साहनी समेत कई सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Aawaz News