Home जौनपुर Jaunpur News शिक्षा के साथ तरबियत पर ध्यान देना ज़रूरी: डॉ. नोमान...

Jaunpur News शिक्षा के साथ तरबियत पर ध्यान देना ज़रूरी: डॉ. नोमान खान

0

 

जौनपुर, 27 फरवरी 2025 – नगर के फिरोज शाहपुर स्थित एफ. ए. पब्लिक स्कूल का भव्य उद्घाटन आज मुख्य अतिथि डॉ. नोमान ख़ान (चेयरमैन, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल) और विशिष्ट अतिथि डॉ. रुचि शर्मा (प्रिंसिपल, डॉ. रिज़वी लर्नर्स एवं सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर) द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना वसीम अहमद शेरवानी द्वारा क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई।

शिक्षा के साथ तरबियत पर विशेष जोर

मुख्य अतिथि डॉ. नोमान ख़ान ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के विकास का सबसे महत्वपूर्ण हथियार है। बचपन के प्रारंभिक वर्षों में मिली अच्छी शिक्षा से बच्चे का संपूर्ण विकास संभव होता है। उन्होंने कहा, “मात्र किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं, बच्चों की तरबियत पर भी ध्यान देना जरूरी है, ताकि वे अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ सकें।”

स्कूल में आधुनिक शिक्षा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर साजिद शेरवानी ने बताया कि एफ. ए. पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों की स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बच्चों को आत्मरक्षा के लिए तायिक्वांडो भी सिखाया जाएगा।

संस्थापक मोहम्मद मोअज्ज़म ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और पारिवारिक मूल्यों का ज्ञान देना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा, “सिर्फ डिग्री से कामयाबी नहीं मिलती, बल्कि माता-पिता के आशीर्वाद और संस्कारों से ही सपनों को साकार किया जा सकता है।”

विशिष्ट अतिथि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. रुचि शर्मा, मोहम्मद अबुज़र, सुधीर अस्थाना, मज़हर आसिफ, मिर्ज़ा असफर बेग, जावेद महमूद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. मोहम्मद मुज़म्मिल खान ने किया।

आवाज़ न्यूज़ – जौनपुर की हर ख़बर सबसे पहले!

(आप हमारी ताज़ा खबरों के लिए हमें फॉलो करें और अपडेट्स पाएं।)

Aawaz News