125 में 11 शिकायती पत्रों का मौके पर किया गया निस्तारण
बदलापुर / जौनपुर
बदलापुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर पड़े 125 शिकायती प्रार्थना पत्रों में अधिकारियों ने मौके पर 11 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया। शेष शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय के अंदर निस्तारण करने का सभी विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने निर्देश दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर पड़ने वाले सभी शिकायती पत्रों का निस्तारण करनें के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर से बातचीत करके निस्तारण की क्रास चेकिंग की जाएगी। यदि किसी द्वारा निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित विभाग और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर पहुंचते ही तहसील दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया । निरीक्षण में कुछ अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे। उन्होंने उन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए फौरन तहसील दिवस में उपस्थित होने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अधिकारी कान खोल कर सुन लें कि तहसील दिवस में किसी भी दशा में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है। दोबारा ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित आए शिकायती प्रार्थना पत्र तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपते हुए निर्देशित किया कि इन प्रार्थना पत्र की स्वयं जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र प्रताप सिंह , एसडीम डॉक्टर योगिता सिंह ,तहसीलदार राकेश कुमार , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आस्था पाठक , सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे ,पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा , प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पांडे , एडीओ पंचायत राम अवध सहित,भी अधिकारी मौजूद थे।