Home जौनपुर Jaunpur News शाहगंज विधानसभा में बाबा साहब के सम्मान में PDA चर्चा...

Jaunpur News शाहगंज विधानसभा में बाबा साहब के सम्मान में PDA चर्चा का आयोजन

0

 

जौनपुर, 11 फरवरी (आवाज़ न्यूज़ )

शाहगंज विधानसभा-365 के सेक्टर नंबर-37, ग्राम आदिनाथपुर भागमलपुर में मौर्य पैलेस (मौर्य मैरिज हॉल) में बाबा साहब के सम्मान में PDA चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष

इस महत्वपूर्ण चर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक माननीय श्री शैलेंद्र यादव ललई जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी श्री हौसिला प्रसाद यादव (पूर्व प्रधान, भागमलपुर) ने की।

विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोग

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि यादव, सेक्टर प्रभारी खुटहन विवेक यादव (प्रधान), सूबेदार यादव, छोटे लाल यादव, छोटेलाल शर्मा, पंकज शर्मा, वीरेंद्र यादव (पिंटू यादव), सोनू यादव, कुंज बिहारी मौर्य, दुर्गा प्रसाद मौर्य, बनारसी गौतम, जियालाल गौतम, पारस गौतम, अलगू बेनवंसी, गोविंद बेनवंसी सहित PDA समाज के कई सम्मानित साथी उपस्थित रहे।

PDA चर्चा का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में जागरूकता लाना था। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, समानता और राजनीतिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की।

समाज में एकता और जागरूकता का संदेश

पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई जी ने अपने संबोधन में PDA आंदोलन की मजबूती और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में सेक्टर प्रभारी हौसिला प्रसाद यादव ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

Aawaz News