Home जौनपुर Jaunpur news शाहगंज रेलवे स्टेशन पर महिला का जेवरात से भरा बैग...

Jaunpur news शाहगंज रेलवे स्टेशन पर महिला का जेवरात से भरा बैग छूटा, RPF ने तत्परता दिखाते हुए लौटाया

0

 

जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।

शाहगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक महिला का लाखों के जेवरात से भरा बैग ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर छूट गया। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद कर सुरक्षित महिला के परिजनों को सौंप दिया। बैग में करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात थे।

सूरत जा रही महिला का प्लेटफॉर्म पर छूटा बैग

अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर तहसील के गदाया गांव निवासी तमन्ना बानों, अपने पति फैजान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस से सूरत जा रही थीं। शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन के एस-1 कोच में चढ़ते समय उनका एक बैग प्लेटफॉर्म पर छूट गया।

RPF की तत्परता से हुआ बैग बरामद

ट्रेन में चढ़ने के बाद जब तमन्ना बानों को बैग नहीं मिला तो उन्होंने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और आरपीएफ टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जेपी बहुगुणा, राजेश कुमार और जनार्दन यादव की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लावारिस हालत में बैग को प्लेटफॉर्म से बरामद कर लिया।

विडियोग्राफी के बीच खोला गया बैग, जेवरात बरामद

पीड़िता की पहचान के बाद स्टेशन पहुंचे उनके रिश्तेदार अली अब्बास पुत्र जुल्फेकार की मौजूदगी में बैग को विडियोग्राफी के साथ खोला गया। बैग में मौजूद कीमती सामान की सूची निम्न है:

एक जोड़ी चांदी की पायल

एक सोने की चेन

दो अंगूठी

एक लॉकेट

दो जोड़ी बाली

दो जोड़ी कुंडल

एक जोड़ी झुमका

एक नथिया

कुछ खाद्य सामग्री

इस बैग की कुल अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

परिजनों को सौंपा गया बैग, RPF की ईमानदारी की सराहना

आरपीएफ ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए बैग को पीड़िता के परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर महिला और उसका परिवार बेहद भावुक और खुश नजर आया। उन्होंने RPF टीम की ईमानदारी और तेज कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की।

RPF प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया,

> “सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर प्लेटफॉर्म से जेवरात से भरा बैग बरामद किया और पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया है।”

Previous articleJaunpur news जौनपुर: मड़ियाहूं में सई नदी किनारे अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही जांच
Next articleJaunpur news शाहगंज में ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल