
शिव कुमार प्रजापति
संवाददाता शाहगंज जौनपुर।अधिवक्ता समिति शाहगंज ने स्टांप शुल्क बढ़ोतरी एवं मूल्यांकन सूची की सर्किल रेट में वृद्धि के बाबत आपत्ति दर्ज कराया । ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में भूमि मूल्यांकन सूची की दर में वृद्धि होना था जिसके विरुद्ध अधिवक्ता समिति शाहगंज दो दिन पूर्व आपत्ति दर्ज कराई थी। आरोप है कि मनमानी तरीके से सर्किल रेट में वृद्धि कर दी गई। जिससे आम जनमानस के ऊपर काफी भार पड़ रहा है
अधिवक्ता संघ ने मांग किया है कि जल्द सर्किट रेट में की गई वृद्धि को वापस लेकर पूर्व की भांति इस सर्किल रेट बहाल किया जाय।
जिसको लेकर अधिवक्ता समिति शाहगंज ने अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक आपात बैठक किया। जिसमें स्टाम्प शुल्क बढोत्तरी एवं सर्किल रेट वृद्धि पर विरोध प्रकट किया। और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। एवं संचालन डॉ दुर्गा प्रसाद ने किया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय गेट पर एकजुटता के साथ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने स्टाम्प शुल्क बढोत्तरी पर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सब रजिस्ट्रार कार्यालय उपनिबंधक सुनील कुमार सिंह को सौंपा। और चेतावनी दी कि यदि शुल्क बढ़ोतरी वापस नहीं लिया जाता है तो अधिवक्ता संघ और बड़ा आंदोलन करेगा। उक्त विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता सुभाष यादव अधिवक्ता राजीव सिंह धन संग्रह के अध्यक्ष राम जी विश्वकर्मा छोटू यादव राम आशीष यादव अधिवक्ता संतोष तिवारी हरिश्चंद्र यादव अधिवक्ता अनवर सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।