Home जौनपुर Jaunpur News शाहगंज में दो वर्षीय मासूम लापता, परिजन परेशान, पुलिस से...

Jaunpur News शाहगंज में दो वर्षीय मासूम लापता, परिजन परेशान, पुलिस से मदद की गुहार

4
0

 

शाहगंज, जौनपुर: स्थानीय अयोध्या मार्ग पर रह रहे एक परिवार का दो वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। पिता प्रमोद सोनी और माता नयना देवी अपने बच्चे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

आजमगढ़ जनपद के सेमरी निवासी प्रमोद सोनी अपनी पत्नी व बेटे नैना के साथ हिन्द सिनेमा के सामने रहते हैं और कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करते हैं।

  • सोमवार रात करीब 1:30 बजे, जब दंपति की नींद खुली, तो बच्चा बिस्तर से गायब था।
  • आस-पास तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
  • बुधवार को जब पीड़ित पिता कोतवाली पहुंचा, तो उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की, बल्कि भगा दिया।

परिवार ने की प्रशासन से मदद की अपील

लापता मासूम के माता-पिता बेहद परेशान हैं और प्रशासन व आम जनता से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Previous articleJaunpur News प्रयागराज से बरामद हुई लापता बहनें, पुलिस जांच जारी
Next articleJaunpur News जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज़: बदलापुर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, दर्जनों घायल