Home जौनपुर Jaunpur news शाहगंज में ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक...

Jaunpur news शाहगंज में ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल

0

 

शाहगंज में ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल

जौनपुर (आवाज़ न्यूज़)।

रविवार को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायलों का इलाज शाहगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में जारी है।

तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी

चांदी (35) वर्ष पुत्र स्वर्गीय वंशराज

फूलराज यादव (24) वर्ष पुत्र इंद्रजीत यादव

तथा एक अन्य युवक,

तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार तीसरे पहर कहीं जा रहे थे।

बीबीगंज चौकी के पास हुआ हादसा

जब तीनों युवक बीबीगंज पुलिस चौकी बाजार से कुछ दूरी पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चांदी की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घायलों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी

वहीं फूलराज यादव और एक अन्य साथी युवक का इलाज शाहगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

जैसे ही मृतक चांदी की मौत की सूचना उसके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी माहौल व्याप्त हो गया है।

पुलिस जांच में जुटी, ट्रेलर चालक फरार

घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रेलर की तलाश जारी है।

Previous articleJaunpur news शाहगंज रेलवे स्टेशन पर महिला का जेवरात से भरा बैग छूटा, RPF ने तत्परता दिखाते हुए लौटाया
Next articleJaunpur news जौनपुर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई आरओ/एआरओ परीक्षा, डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण