
फड़ में रखे 1200 रुपये जामा तलाशी से 550 रूपये बरामद
शाहगंज जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र के फैजाबाद रोड कपिला पशु आहार संजय सिंह के मकान के पीछे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के फड़ पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने फड़ रूपये 1200 एवं सात बाइक जब्त किया। एवं मौके से तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया।जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य व्यक्ति भाग गए। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मुखबिर की सूचना पर शाहगंज कोतवाल दीपेंद्र सिंह उप निरीक्षक प्रशान्त कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने दल के साथ कपिला पशु आहार संजय सिंह के मकान के पीछे फैजाबाद रोड पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने जुए का खेल होता पाया और सभी तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। फड़ पर 1200 रुपये की राशि पड़ी थी, जबकि जामा तलाशी के दौरान 550 रूपये, ताश के पत्ते बरामद किए गए। इसके अलावा, पुलिस ने सात बाइक भी जब्त किए।
पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत थाना शाहगंज में मुकदमा पंजीकृत किया। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अग्रहरी पुत्र उमाकांत निवासी चूड़ी मोहल्ला, विनोद कुमार पुत्र रामबचन निवासी पुरानी बाजार शाहगंज, मोसीन पुत्र सलमान निवासी एराकियाना शाहगंज जनपद जौनपुर व अन्य व्यक्तियों के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।