Home जौनपुर Jaunpur News शाहगंज नगर के लिए विधायक रमेश सिंह से मोबाइल ट्रांसफार्मर...

Jaunpur News शाहगंज नगर के लिए विधायक रमेश सिंह से मोबाइल ट्रांसफार्मर के लिए सौपा ज्ञापन

0

 

शाहगंज जौनपुर ।विधानसभा शाहगंज के विधायक रमेश सिंह  को डाक बंगले पर ज्ञापन देकर मोबाइल ट्रांसफार्मर400 के. वी. या 630 के. वी. की मांग की जिससे  नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसफार्मर जलने पर तुरंत मोबाइल ट्रांसफार्मर लग जाए। जिससे जनता को और सहूलियत मिल सके। विधायक रमेश सिंह ने पूरा आश्वासन दिया कि हम ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जी से जल्द मांग करके नया मोबाइल ट्रांसफार्मर नगर को सौगात भेंट करेंगे। उक्त अवसर पर वेद प्रकाश जायसवाल भाजपा नेता, खुशबू जायसवाल, नीतू मिश्रा ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।

Previous articleजयशंकर ने राहुल गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए उन्हें ‘नया चीन गुरु’ बताया
Next articleJaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न