
जौनपुर। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग अभियान के दौरान शाहगंज जंक्शन पर खड़ी कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच से 43 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।
🚨 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस के कोच में मिला गांजा का बंडल
जीआरपी द्वारा प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 6 पर खड़ी ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस के कोच B4 में एक संदिग्ध लावारिस बंडल देखा गया।
बंडल को खोलने पर उसमें करीब 43 किलो गांजा पाया गया, जिसे तुरंत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
👮 GRP की टीम ने चलाया तलाशी अभियान
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे:
थाना अध्यक्ष जीआरपी: सुनील कुमार गोंड
उप निरीक्षक: राजीव कुमार सिंह, जीपी बहुगुणा
हेड कांस्टेबल: दिलीप यादव, विजय शंकर गुप्ता, दिनेश कुमार यादव
कांस्टेबल: केदारनाथ
टीम ने पूरी सतर्कता के साथ तलाशी अभियान को अंजाम दिया, जिससे नशीली तस्करी की इस बड़ी खेप को पकड़ा जा सका।
🔍 अवैध तस्करी और अपराधों पर लगेगी लगाम
जीआरपी की यह कार्रवाई न केवल अवैध गांजा तस्करी को रोकने में कारगर रही, बल्कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का संकेत देती है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा किसके द्वारा रखा गया था और इसका गंतव्य कहां था।