Home जौनपुर Jaunpur news शाहगंज के आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से सिंगल रोड...

Jaunpur news शाहगंज के आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से सिंगल रोड से घूम कर गुजरते है वाहन

0

 

शाहगंज जौनपुर। वाराणसी- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 135-ए पर स्तिथ उसरहटा आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से शाहगंज-खेतासराय मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई । सिंगल रोड पर रुट डाइवर्ट होकर गुज़रने वाले यात्री बस और मालवाहक वाहन की रफ़्तार थम जा रही है । दोनों तरफ़ से आने वाले वाहन जाम में  घण्टों फंसी रहती है । सबसे ज़्यादा स्कूली बसें प्रभावित हो रही है। जाम में फंसे स्कूली बच्चें बिलबिला उठते है । यातायात को रिलीज़ करने के लिए पुलिस  की तैनाती न लगाने से हालात बेक़ाबू हो रहे ।

दरअसल शाहगंज-खेतासराय रेलवे मार्ग पर स्तिथ आज़ाद रेलवे फाटक 58- एसपीएल को 19 जुलाई शाम को रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के चलते 6 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है ।  नेशनल हाइवे होने के चलते फ़र्राटे भर रहे वाहनों की रफ़्तार थम जा रही है । इस मार्ग पर खेतासराय और शाहगंज जाने वाले उसरहटा और गोरारी लिंक मार्ग से गुज़रते है। चूंकि रोड सिंगल होने के चलते सैकड़ो वाहन फंस जा रहे है । इस क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयो के स्कूल वाहन यहाँ से गुजरते है । रोड पर इस क़दर जाम रहता है कि पैदल चलना मुश्किल है । वाहनों की कतार में मोटरसाइकिल भी अपने वाहन आगे नही बढ़ा पाते । इमरजेंसी मरीज को जाम का दंश से झेलना पड़ रहा है   

 पाराकमाल- उसरहटा मार्ग पर डेढ़ घंटे फँस गई । स्कूल के बच्चों की स्थिति ज्यादा गडबड है। जिसमें तीन बच्चे धूप और जाम से बेहोश हो गए । आननफानन में विद्यालय के लोगों ने उन्हें वहाँ से निकाला । इस मार्ग पर पुलिस की तैनाती न होने से बड़ी गाड़ियों के वाहन भी शॉर्टकट के चलते यातायात को बाधित कर दे रहे है । 

यहाँ से ईडन कॉन्वेंट स्कूल, सनराइज, कुबा इंटरनेशनल स्कूल, मून समेत आधा दर्जन से अधिक विद्यालय के स्कूल वाहन इस मार्ग से गुज़रते है । 

क्षेत्र के लोगों ने क्रॉसिंग बन्द होने तक ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने के लिए गोरारी और 

उसरहटा टर्निंग पर पुलिस की ड्यूटी लगाने की मांग की है । जिससे ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव तपती गर्मी में ना पड़े।

Previous articleJaunpur News जौनपुर सदर विधानसभा: सपा टिकट के लिए अमित यादव को जनता का जबरदस्त समर्थन, 65% से ज़्यादा मतों के साथ सबसे आगे!
Next articleBadlapur jaunpur newsभाजपा मंडल पदाधिकारियों क़ो निवर्तमान मंडल भाजपा अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह लवकुश ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया/