
शाहगंज जौनपुर। वाराणसी- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 135-ए पर स्तिथ उसरहटा आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से शाहगंज-खेतासराय मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई । सिंगल रोड पर रुट डाइवर्ट होकर गुज़रने वाले यात्री बस और मालवाहक वाहन की रफ़्तार थम जा रही है । दोनों तरफ़ से आने वाले वाहन जाम में घण्टों फंसी रहती है । सबसे ज़्यादा स्कूली बसें प्रभावित हो रही है। जाम में फंसे स्कूली बच्चें बिलबिला उठते है । यातायात को रिलीज़ करने के लिए पुलिस की तैनाती न लगाने से हालात बेक़ाबू हो रहे ।
दरअसल शाहगंज-खेतासराय रेलवे मार्ग पर स्तिथ आज़ाद रेलवे फाटक 58- एसपीएल को 19 जुलाई शाम को रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के चलते 6 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है । नेशनल हाइवे होने के चलते फ़र्राटे भर रहे वाहनों की रफ़्तार थम जा रही है । इस मार्ग पर खेतासराय और शाहगंज जाने वाले उसरहटा और गोरारी लिंक मार्ग से गुज़रते है। चूंकि रोड सिंगल होने के चलते सैकड़ो वाहन फंस जा रहे है । इस क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयो के स्कूल वाहन यहाँ से गुजरते है । रोड पर इस क़दर जाम रहता है कि पैदल चलना मुश्किल है । वाहनों की कतार में मोटरसाइकिल भी अपने वाहन आगे नही बढ़ा पाते । इमरजेंसी मरीज को जाम का दंश से झेलना पड़ रहा है
पाराकमाल- उसरहटा मार्ग पर डेढ़ घंटे फँस गई । स्कूल के बच्चों की स्थिति ज्यादा गडबड है। जिसमें तीन बच्चे धूप और जाम से बेहोश हो गए । आननफानन में विद्यालय के लोगों ने उन्हें वहाँ से निकाला । इस मार्ग पर पुलिस की तैनाती न होने से बड़ी गाड़ियों के वाहन भी शॉर्टकट के चलते यातायात को बाधित कर दे रहे है ।
यहाँ से ईडन कॉन्वेंट स्कूल, सनराइज, कुबा इंटरनेशनल स्कूल, मून समेत आधा दर्जन से अधिक विद्यालय के स्कूल वाहन इस मार्ग से गुज़रते है ।
क्षेत्र के लोगों ने क्रॉसिंग बन्द होने तक ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने के लिए गोरारी और
उसरहटा टर्निंग पर पुलिस की ड्यूटी लगाने की मांग की है । जिससे ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव तपती गर्मी में ना पड़े।