शाहगंज, जौनपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शाहगंज में कक्षा आठवीं की छात्राओं का विदाई समारोह, मीना मंच के अंतर्गत 9 छात्राओं के जन्मदिन उत्सव, पुरस्कार वितरण और अभिभावक बैठक का संयुक्त आयोजन किया गया। इस यादगार समारोह में भावनाओं और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।
छात्राओं की उपलब्धियां और सम्मान
कक्षा आठवीं की छात्राओं की विदाई एवं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं का सम्मान किया गया। परीक्षा परिणाम में दिव्यांशी प्रथम, आकांक्षा द्वितीय और मानवी तृतीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक सिंह और विशिष्ट अतिथि वंदना व सचिन प्रसाद ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन्मदिन उत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत मंचापूर्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। छात्राओं मानसी, रानी और खुशी ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। मीना मंच के तहत इस माह जन्मदिन वाली 9 छात्राओं को मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां अतिथियों ने उन्हें चंदन-तिलक, पुष्पवर्षा और उपहारों के साथ शुभकामनाएं दीं। कक्षा सातवीं की छात्राओं ने रंगारंग व शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
अभिभावकों की सराहना और प्रेरणादायक संदेश
अभिभावक बैठक में माता-पिता ने विद्यालय की शिक्षा, संस्कार और शिष्टाचार की सराहना की। विशिष्ट अतिथि वंदना ने कहा, “मेरी बेटी पहले घर छोड़ने को तैयार नहीं थी, लेकिन शिक्षकों के प्रेम और मार्गदर्शन ने उसे आत्मनिर्भर बना दिया।” मुख्य अतिथि दीपक सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, “अपने लक्ष्य तय करें और समाज व देश में अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करें।”
विद्यालय परिवार की भावुक विदाई
वार्डन एकता नीलम ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “अभिभावकों के सहयोग से हम छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संस्कार दे पा रहे हैं।” कार्यक्रम का संचालन मानवी और आभार प्रदर्शन शिक्षिका किरण मौर्या ने किया। शिक्षिकाओं किरण मौर्या, अल्पना सिंह, प्रियंका, अंकिता और रूमा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदाई के भावुक पल
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर इस पल को यादगार बनाया। कक्षा छठी और सातवीं की छात्राओं ने आठवीं की सहेलियों को गले लगाकर विदाई दी, जिससे माहौल भावुक हो गया। इस दौरान छात्राओं, शिक्षिकाओं और अभिभावकों की आंखों से आंसू छलक पड़े। गमगीन माहौल में विद्यालय परिवार ने कक्षा आठवीं की छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
इस समारोह में गुड़िया, निर्मला, संतरा, वंदना गौतम, हेमलता, भानुमती, निशा, विद्या सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे। यह आयोजन भावनाओं और प्रेरणा का संगम बन गया।