**सरायख्वाजा, जौनपुर:** स्थानीय थाना क्षेत्र के सन्दहा गांव में बुधवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां तीन नशे में धुत दोस्तों ने अपने ही साथी की लाठी-डंडे से पिटाई करके निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
### घटना का विवरण:
जानकारी के मुताबिक, सन्दहा गांव के 45 वर्षीय भूपेंद्र सिंह बुधवार की रात अपने तीन मित्रों के साथ गांव के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चारों ने मिलकर शराब का सेवन किया। देर रात किसी बात को लेकर तीनों मित्रों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान गांव से कुछ दूर स्थित सन्दहा (केवटा पार) नहर के पास तीनों ने मिलकर भूपेंद्र को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
### परिजनों ने बचाने की कोशिश की:
भूपेंद्र की चीख-पुकार सुनकर गांव वालों ने उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह भूपेंद्र को उसके साथियों के चंगुल से छुड़ाया और उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
### पुलिस ने की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
इस घटना ने गांव में सदमा ला दिया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।